रायगढ़ :- 14 अक्टूबर 2025/ निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 16 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 131 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ नियत तिथि एवं समय पर प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मे.जे.एस.डब्ल्यू लिमिटेड नहरपाली, रायगढ़ में अप्रेन्टिसशिप, मे.जैन एसोसिएट एंड इंटरप्राइसेस रायगढ़ में आईटीआई होल्डर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं मैनेजर स्टाफ, मे.वास्तु निर्माण छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में मशीन आपरेटर, आर्किटेक्ट ड्राफ्टमेन 2 डी एवं 3 डी, कार ड्राईवर, मे.टीपीएल सर्विसेस प्रा.लि.बेगमपेट हैदराबाद कार्यक्षेत्र रायगढ़ में बेयरिंग शॉप फिटर, क्रेन ऑपरेटर, फिटर सहित अन्य विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
- गोल्डन नेस्ट कॉलोनी चोरी का खुलासा कोतवाली पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा, दो कार-एक्टिवा और जेवर समेत 6.51 लाख की बरामदगी - October 19, 2025
- देश की सीमा से लेकर समाज के मंच तक सेवा का संकल्प, सेना में 17 वर्षों तक देशभक्ति की मिसाल बने किशोर कुमार चौहान, अब चौहान समाज रायगढ़ के अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदार - October 19, 2025
- कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता : शादी का प्रलोभन देकर भगाई गई नाबालिग सकुशल झारखंड से बरामद, आरोपी रिमांड पर भेजा गया - October 19, 2025