
शक्ती-डभरा :- थाना डभरा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 37 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹53,700/- आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी डभरा द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने विशेष मुखबिर तैनात किए गए थे। दिनांक 5 अगस्त को पुलिस को दो अलग-अलग स्थानों से शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। पहली सूचना ग्राम सपोस (चैत्रीयभाटा) से मिली, जहाँ एक व्यक्ति शराब बिक्री की फिराक में था। वहीं, दूसरी सूचना ग्राम मेढआपाली से प्राप्त हुई, जहाँ एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में भरकर शराब बेचने की तैयारी में था।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में दो अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीमों ने दोनों स्थानों पर दबिश दी और आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
1. छोटू लाल खूंटे (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम सपोस
बरामद शराब: 07 लीटर कच्ची महुआ
अनुमानित कीमत: ₹700/-
2. गणेश सोने (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम मेढआपाली
बरामद शराब: 30 लीटर कच्ची महुआ
अनुमानित कीमत: ₹3,000/-
जब्त वाहन: मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 BP 5171 (अनुमानित कीमत ₹50,000/-)
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 251/2025 एवं 252/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल साहू, एच. एन. ताम्रकार तथा आरक्षक एकेश्वर चंद्रा, राजेश धीरहे, शिव यादव, एवं मिरिश साहू की विशेष भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की दी गई सीख - August 5, 2025
- अवैध कच्ची शराब के खिलाफ डभरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो आरोपी गिरफ्तार, 37 लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त - August 5, 2025
- मिशन वात्सल्य अंतर्गत चाइल्ड हेल्प लाइन के पदों के लिए अंतिम चयन सूची एवं दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार 06 और 07 अगस्त को - August 5, 2025