
रायगढ़ :- 29 जुलाई 2025 बरसात के मौसम में प्राकृतिक जलप्रपातों की ओर युवाओं का रुझान जहां बढ़ता जा रहा है, वहीं मस्ती के जुनून में कई बार यह रोमांच जानलेवा बन जाता है। जिले के विभिन्न खतरनाक और गहरे वॉटरफॉल्स में कुछ युवकों द्वारा लापरवाहीपूर्वक वीडियो बनाने और जोखिमपूर्ण स्टंट करने की घटनाओं पर पुलिस ने गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर केराझर और परसदा वाटरफॉल पर पुलिस ने चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं और वहां नियमित पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी है। साथ ही, लोगों को सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है।
ऐसे स्थलों पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को देखते हुए एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल ने आज विशेष सावधानी संदेश जारी किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि प्राकृतिक स्थलों पर जाते समय सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखें और ऐसे स्टंट करने से बचें, जिससे जीवन को खतरा हो सकता है।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत वॉटरफॉल, झरनों और पिकनिक स्पॉट्स पर सतत निगरानी रखें तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग और गश्त की व्यवस्था कराएं।
पुलिस की अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ऐसे खतरनाक जलप्रपातों में अकेले जाने से रोकें और युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे अपने जीवन की कीमत समझें तथा सोशल मीडिया पर दिखावे के चक्कर में जोखिमभरी हरकतों से बचें, नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षित पर्यटन और जिम्मेदार नागरिक व्यवहार को बढ़ावा देने की दिशा में रायगढ़ पुलिस का यह संदेश न केवल समयोचित है बल्कि संभावित हादसों को रोकने की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक भी।
- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की दी गई सीख - August 5, 2025
- अवैध कच्ची शराब के खिलाफ डभरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो आरोपी गिरफ्तार, 37 लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त - August 5, 2025
- मिशन वात्सल्य अंतर्गत चाइल्ड हेल्प लाइन के पदों के लिए अंतिम चयन सूची एवं दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार 06 और 07 अगस्त को - August 5, 2025