
खरसिया / मदनपुर :-
मदनेश्वर नाथ महादेव समिति मदनपुर द्वारा आगामी 27 जुलाई 2025, दिन – रविवार को रात्रि – 8 बजे एक विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्राम मदनपुर, केनाभाठा एवं आस पास के सैकड़ों शिवभक्त नील सरोवर तालाब मदनपुर का जल लेकर, श्री मदनेश्वर नाथ महादेव जी की पूजा अर्चना कर नाचते गाते बरगढ़ धाम के लिए रवाना होंगे और वहां पहुंचकर श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव जी का जलाभिषेक करेंगे।
इस भव्य कांवड़ यात्रा में शामिल होने के इच्छुक भक्तगण सपरिवार 27 जुलाई 2025, दिन रविवार को रात्रि 8 बजे श्री मदनेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंचे और इस आयोजन को भव्यता प्रदान करें।
विशेष आकर्षण
1- सुसज्जित विशाल कांवड़
2 – 10 बेस वाला विशाल डी जे सेट
3 – आकर्षक लाईटिंग
4 – कांवड़ यात्रियों के सुरक्षा का खास इंतजाम
5 – मदनपुर थाना में कार्यक्रम सुरक्षा हेतु सूचनार्थ व पुलिस सुरक्षा का इन्तिजाम
6 – वापसी में वाहन की व्यवस्था रहेगी।
विनीत – मदनेश्वर नाथ महादेव समिति, मदनपुर (खरसिया)
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की दी गई सीख - August 5, 2025
- अवैध कच्ची शराब के खिलाफ डभरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो आरोपी गिरफ्तार, 37 लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त - August 5, 2025
- मिशन वात्सल्य अंतर्गत चाइल्ड हेल्प लाइन के पदों के लिए अंतिम चयन सूची एवं दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार 06 और 07 अगस्त को - August 5, 2025