
छग श्रमजीवी पत्रकार संघ खरसिया ने किया आयोजन
खरसिया :- छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ खरसिया के प्रहलाद बंसल, जगदीश मित्तल, राघवेंद्र वैष्णव द्वारा 12 जून को हुए अहमदाबाद प्लेन हादसे में मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी याद में बोतल्दा (पत्थर वाली) पहाड़ी व आसपास 270 से अधिक पौधा व सीड बाल डालकर वृक्षारोपण किया । इन सभी मृतकों के नाम से एक पौधा या सील बीड डालकर इनको अपनी और से श्रद्धांजलि अर्पित की आपको बता दे कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट एआई 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी, इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी जो बहुत दुःखद घटना घटी थी। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रहलाद बंसल, सचिव जगदीश मित्तल, उपाध्यक्ष राघवेंद्र वैष्णव ने गहन दुःख जताते हुए सभी मृतकों को अपनी और श्रद्धाजंलि अर्पित की । इनका विशेष सहयोग रहा जितेंद्र उरांव बोतल्दा, संजय कुमार, राहुल सिंह, शिव कुमार, संजीव कुमार, निलेश कुमार, रवि शाहू।
सीड बाल क्या है और कैसे काम करता है
सीड बाल मिट्टी और खाद का मिश्रण है जिसे बाल का आकार देकर उसमें बीजों को भरा जाता है, ये बीज मुख्यतः जंगली पेड़ों के बीज होते है जिसे अंकुरित होने के बाद ज्यादा देख-रेख की जरूरत नहीं होती । गरमियों के मौसम में तरह-तरह के बीजों (आम, जामुन आदि) को एकत्रित करके उन्हें बारिश के मौसम में जगह-जगह फैलाएं ताकि हमारे आस-पास की हरियाली को दूर-दूर तक फैलाया जा सके और मविष्य में होने वाले मौसम परिवर्तन के प्रकोप को काफी हद तक कम किया जा सके।
- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की दी गई सीख - August 5, 2025
- अवैध कच्ची शराब के खिलाफ डभरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो आरोपी गिरफ्तार, 37 लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त - August 5, 2025
- मिशन वात्सल्य अंतर्गत चाइल्ड हेल्प लाइन के पदों के लिए अंतिम चयन सूची एवं दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार 06 और 07 अगस्त को - August 5, 2025